गाजर का रस रोज पिने से दिमागी कमजोरी दूर होती है।
कच्ची गाजर खाने से आँखों को लाभ होता है।
गाजर का सूप दस्त में लाभदायक है।
गाजर का रस पिने से पेशाब के रोग ठीक हो जाते हैं।
ताजे गाजर का रस सिर पे लगाने से नकसीर में लाभ होता है।
लाल गाजर को भून लें या उबाल लें। उसे खुले आकाश में रात भर लाख दें। सुबह उसमे मिश्री मिलाकर लें,ह्रदय की कमजोरी में तथा ह्रदय की धडकन बडी हो तो लाभ होता है।
No comments:
Post a Comment