Tuesday, November 11

नीम से फायदे


नीम एक ऐसा वृक्ष है जो जड़,छाल,पत्तियों सभी ओर से स्वास्थ्य वर्धक है।
नीम की जड़ पानी में उबाल कर पिने से बुखार दूर हो जाता है।
नीम की छाल पानी में घिस कर फोडे-फुंसियों पे लगाने से ठीक हो जाते हैं।
छाल का काडा बनाकर रोज स्नान करें,फोडे-फुंसियाँ ठीक हो जाती हैं।
छाल का काडा दिन में २ बार पीने से पुराना बुखार भी ठीक हो जाता है।
छाया में सूखी छाल की राख बनाकर कपड़े से छान लें। इसमे २ गुना पिसा हुआ सेंधा नमक मिला लें,रोज इससे मंजन करें,पायरिया ठीक हो जायेगा।
नीम की पत्तियां पानी में उबाल कर घाव धोने से घाव ठीक हो जाता है।
नीम की पत्तियों का रस २ चम्मच और २ चम्मच शहद मिलाकर प्रात:काल पीने से पीलिया में लाभ होता है।

नियमित नीम की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं।
नीम की पत्तियों का सेवन खून को साफ़ करता है।
नीम की पत्तियों में थोड़ा सा अजवायन और गुड़ मिलाकर कुछ दिन तक पीने से पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

No comments: