अदरक कृमि का नाश करता है,पेट से सारे कृमि बाहर कर देता है।
अदरक आंतों के लिए उत्तम है।
भोजन से आधा घंटा पहले सेंधा नमक और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर ३ से 5 चम्मच अदरक का रस पीने से भूख अधिक लगती है।
अदरक के सेवन से पाचन ठीक प्रकार से होता है,गैस नही होती।
अदरक का रस शहद में मिलाकर पीने से खाँसी,कफ विकार दूर होते हैं।
अदरक का रस मुत्रविकार,पीलिया,अर्श,जलोदर आदि रोगों में लाभप्रद है।
No comments:
Post a Comment