Friday, November 14

पपीते से स्वास्थ्य


पपीते के सेवन से अमाशय व आंत सम्बन्धी रोगों में लाभ होता है।
कब्ज और कफ के रोग में लाभकारी है।
यकृत के कार्य को बढाता है।
मुत्रवाहक संस्थानों की शुद्धी करता है।
पपीते के पत्तों का क्वाथ लेने पर बुखार का नाश होता है।
कच्चे पपीते की मरहम का लेप करने पर घाव जल्दी भर जाता है।
आँखें,ह्रदये और त्वचा के लिए अच्छा है।
पेट के सभी रोगों में लाभप्रद है।

No comments: