Tuesday, November 11

करेला लाभदायक


खाली पेट करेले का रस का सेवन करने से पीलिया रोग में लाभ मिलता है।
करेला कफ,वायु,बुखार,कृमि,पित्त,रक्तदोष आदि को ठीक रखने में सहायता करता है।
करेले का निकला हुआ रस पीने से पेट के रोगों में लाभ होता है।
करेले का रस रक्त को शुद्ध करता है।
करेले का सेवन कब्ज एवं मूत्र सम्बन्धित विकारों में लाभदायक है।
मधुमेय में करेले का सेवन रामबाण सिद्ध होता है।

No comments: