Monday, November 10

अमरुद से ईलाज


१ अमरुद आग की गर्म राख़ में दबा कर सेक लें।२ से ३ दिन तक इसका सेवन करने से काफ निकल जाता है,खांसी में आराम मिलता है।
अमरुद का नित्य सेवन करने से कब्ज ठीक हो जाती है।
अमरुद काटने के बाद कालीमिर्च व सेंधा नमक उप्पेर डाल लें।इसका सेवन करने से पेट का अफारा,अपचन ठीक हो जाते हैं।
अमरुद के ताजे पत्ते चबाने से मुह के छाले ढीक हो जाते हैं।

No comments: